चंडीगढ़ न्यूज डेस्क: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी होनहार छात्रों के लिए एक बड़ा मौका लेकर आई है। सीयूसीईटी 2025 परीक्षा के माध्यम से विश्वविद्यालय 210 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप बांटेगी। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के चांसलर के सलाहकार प्रो. (डॉ.) आरएस बावा ने फिरोजपुर में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह पहल देशभर के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के उद्देश्य से की जा रही है।
डॉ. बावा ने बताया कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी दुनिया की शीर्ष दो प्रतिशत यूनिवर्सिटियों में शामिल हो गई है। भारत में इसे 16वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो विश्वविद्यालय की शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में उपलब्धियों को दर्शाता है। यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अब तक कुल 4300 पेटेंट दायर किए हैं, जिनमें से 430 पेटेंट पंजाब के छात्रों द्वारा दायर किए गए हैं।
यूनिवर्सिटी स्टार्टअप कल्चर को भी बढ़ावा दे रही है। छात्रों की पहल पर अब तक 34 स्टार्टअप विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक लॉन्च हो चुके हैं। अब तक स्कॉलरशिप के जरिए 1.30 लाख छात्रों को उनकी पढ़ाई पूरी करने में मदद दी जा चुकी है, जिससे हजारों युवाओं को अपने सपनों को हकीकत में बदलने का मौका मिला है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और अवसरों का नया केंद्र बनती जा रही है।